झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 28 जुलाई, 2022 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में दिनांक 29 जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्वाचन से सबंधित सभी आवश्यक निर्देश दिए गए। जिसमें टेलिकास्ट की व्यवस्था, बेरीकेटिंग की व्यवस्था के अतिरिक्त कलेक्टर कार्यालय में प्रवेश का केवल मुख्य द्वारा ही खुला रहेगा। शासकीय अधिकारी, कर्मचारी अनिवार्य रूप से अपने आईडेन्टी कार्ड के साथ ही उपस्थित रहेंगे।
बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल.एन.गर्ग, तहसीलदार आशिष राठौर, निर्वाचन प्रशिक्षक लोकेन्द्र चौहान, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह, पंचायत इंस्पेटर राधुसिंह अजनार, कलेक्टर कार्यालय के अधीक्षक नरेन्द्र परमार, निर्वाचन के सहायक अधीक्षक एजाज कुरैशी उपस्थित थे।