Uncategorized

जिले में हुए त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव की सारणी करण की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई सम्पन।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 08 जुलाई, 2022 त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 का मतदान कार्य संपादित होने के पश्चात मतगणना का पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए विकासखंड स्तरीय सारणीकरण दिनांक 14 जुलाई, 2022 एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिला मुख्यालय पर सारणीकरण एवं घोषणा दिनांक 15 जुलाई 2022 को किया जाना है। इस संबंध में की गई कार्यवाही, तैयारी से अवगत कराए जाने की जानकारी के साथ आज दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा के द्वारा की गई। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पेटलावद शिशिर गेमावत, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम थांदला अनिल भाना, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम झाबुआ एल.एन.गर्ग, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति, सहायक रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद एवं तहसीलदार जगदीश वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार थांदला शक्तिसिह चौहान, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार मेघनगर रविन्द्र चौहान, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार झाबुआ आशिष राठौर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार राणापुर सुखदेव डावर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार रामा सुश्री बबली बर्डे (प्रभारी) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद अमित व्यास, थांदला सुश्री राधा डावर, मेघनगर अंतरसिंह डावर, झाबुआ अर्पित गुप्ता, रामा विरेन्द्र सिंह रावत, राणापुर जी.एस.मुजाल्दा उपस्थित थे। उपरोक्त सभी को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रो. डॉ. रविन्द्र सिंह, एस.के.तिवारी, लोकेन्द्र सिंह चौहान, हरिश कुण्डल के द्वारा सारणीकरण के संबंध में सारणीकरण प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनिल झा, नोडल अधिकारी एवं जिला योजना अधिकारी श्रीमती तारणी जोहरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा, डीआईओ एनआईसी कपिल कुमावत, जिला प्रबंधक संतकुमार चौबे, समस्त नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *