Featured
FeaturedNewsPolitics

शासकीय आदर्श कॉलेज झाबुआ में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 13 जुलाई 2022 मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार दिनांक 11 जुलाई से 25 जुलाई-2022 तक ”पंच-ज“ अभियान अंतर्गत प्रदेशव्यापी वृहद पौधारोपण अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 13 जुलाई को शासकीय आदर्श महाविद्यालय जिला झाबुआ में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के सचिव/जिला न्यायाधीश श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी की अध्यक्षता एवं प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड झाबुआ सुश्री साक्षी मसीह की उपस्थिति में किया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रांगण में लगभग 130 से अधिक पौधे लगाए गए जिनमें मुख्य रूप से आम, आंवल, नीम, कटहल, अमरूद, बरगद, पीपल, जामुन आदि के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में श्री सोलंकी जी उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं, छात्र/छात्राओं को पौधारोपण के महत्वप पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वृक्षारोपण मात्र एक औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारी लाइफलाइन है इसलिए मात्र पौधारोपण करके ही इसे पूरा नहीं किया जा सकता इसका रखरखाव भी बेहद महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के तहत लगाये गये एक-एक पौधों के रख-रखाव की जिम्मेदारी का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड झाबुआ सुश्री साक्षी मसीह द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पौधारोपण कार्यक्रम के तहत वृहत स्तर पर पौधे लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके क्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के तत्वाधान में जगह-जगह लगाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के बिना मानव जीवन भी सुरक्षित नहीं है और सभी को मिलजुलकर पौधोरोपण, जल संचयन, नदी तालाबों की साफ-सफाई आदि के कार्य करने चाहिए। कोरोना जैसी महामारी पर्यावरण के असंतुलन से ही होती है। पौधोरोपण कार्यक्रम में कॉलेज प्राध्यापक डॉ. एस.सी. जैन, प्रोफेसर दिनेश कुमार पाटीदार, डॉ. कपिला वाफना, मुकेश बघेल, मुकेश सूर्यवंशी, डॉ. ब्रह्य प्रकाश, डॉ. राजसिंह चंदेलकर, डॉ. दीपक रावल, संजय खंडेलकर, प्रगति मिमोरट, डॉ. पूजा बघेल, डॉ. अनिता डाबर, शंकरलाल, अमर मेहता व कॉलेज छात्र/छात्राऐं उपस्थित है।।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *