झाबुआ से भोपाल जाने हेतु उमरकोट संकुल को भी सूचना दी गई। ओर बैठक के निर्देश दिये गये।
झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ / रामा मे समस्त अतिथि शिक्षको की बैठक हेतु सम्पर्क कर बैठक को लेकर सूचना दी गई थी। अतिथि शिक्षकों को भोपाल जाने हेतु कार्ययोजना बनाने के लिए बुलाया गया है। जिसमे समस्त संकुल केंद्र उमरकोट के सभी अतिथि शिक्षको को कल 09/10/2022 रविवार को महेश डामोर कोचिंग सेंटर उमरकोट में समय 10: 30बजे उपस्थित होकर भोपाल जाने हेतु कार्ययोजना बनाने हेतु मीटिंग का आयोजन रखा गया हे आप सभी समय सीमा में आने का कष्ट करें। ओर अपना स्कोर कार्ड व सहयोग राशि 200 रूपये भी लेकर आवे जिन्होंने झाबुआ में या कालिदेवी जमा कर दिया वो रहने दे लेकिन मीटिंग मे आना अनिवार्य हे।
निवेदक :- अध्यक्ष संकुल केंद्र उमरकोट आजाद अतिथि शिक्षक संघ झाबुआ