झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा के आदेश क्रमांक-1329/स्था.निर्वा./न.पा/एमसीएमसी/झाबुआ दिनांक 7 सितम्बर, 2022 में मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के पत्र दिनांक 02 सितम्बर, 2022 के द्वारा स्थानीय निकायों के निर्वाचन जिसमे नगरपालिका झाबुआ, नगर परिषद थांदला, नगर परिषद पेटलावद, नगर परिषद राणापुर के निर्वाचन होना है। जिसमें प्रिंट मीडिया / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संभावित दुरुपयोग एवं पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने हेतु जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी )का गठन किया गया है। जिसमें नामांकित प्रतिनिधि सिद्धार्थ जैन आईएएस अध्यक्ष,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ,एसएस मुजाल्दा अपर कलेक्टर झाबुआ एवं सहायक रिटर्निग आफिसर नगरपालिका परिषद झाबुआ सदस्य,अमरिष वैद्य उपायुक्त सहकारिता विभाग सदस्य,डॉ के के त्रिवेदी वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्यकार झाबुआ सदस्य, हरिश यादव अधिमान्य पत्रकार झाबुआ सदस्य, सुधीर कुशवाह प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी सदस्य सचिव नामांकित किया गया था।
गठित कमेटी वर्णित आदेश के अनुक्रम में पेड न्यूज के संबंध में कलेक्टर कार्यालय एडीएम कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेड न्यूज के संबंध में चर्चा की गई। यह कमेटी पेड न्यूज पर नियंत्रण रखेगी। जिसमें उपरोक्त सभी उपस्थित थे। बैठक में प्रचार सहायक सुश्री वीणा रावत उपस्थित थी।