झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 01 अगस्त, 2022 कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आत्म निर्भर भारत योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आज दोपहर पश्चात आयोजित थी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, महाप्रबंधक उद्योग श्री विरेन्द्र सिंह इस्किया, उप संचालक कृषि नगीन रावत, लीड बैंक अधिकारी एलडीएम राजेश कुमार, प्रमुख वैज्ञानिक कृषि डॉ. आई.एस.तोमर, नार्बाड प्रतिनिधि, जिला प्रबंध एमपी एग्रो, जिला प्रबंधक आजीविका परियोजना देवेन्द्र श्रीवास्तव, सरपंच ग्राम पंचायत आम्बा पिथनपुर उपस्थित थे। बैठक में वर्ष 2020-21 में आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत जिले में सूक्ष्म खाद्य उद्योग स्थापित करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। उक्त योजना के अंतर्गत जिले में वन डिस्टीक वन प्रोडक्ट में टमाटर आधारित सूक्ष्म खाद्य उद्योग स्थापित करने वाले कृषकों/उद्यमी को डीपीआर तैयार करने हेतु जिला रिसोर्स परसन न्यू के साथ प्राप्त आवेदनों की सूची का अनुमोदन एवं अन्य प्रगति के संबंध में चर्चा की गई।