झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 08 जुलाई 2022 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा के आदेश दिनांक 8-9 जून, 2022 में मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के पत्र दिनांक 5 जून, 2022 के द्वारा स्थानीय निकायों के निर्वाचन के दौरान प्रिंट मीडिया/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संभावित दुरुपयोग एवं पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने हेतु जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी ( एमसीएमसी ) का गठन किया गया है। जिसमें नामांकित प्रतिनिधि सिद्धार्थ जैन आईएएस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ / एसएस मुजाल्दा अपर कलेक्टर झाबुआ अध्यक्ष, डॉ के के त्रिवेदी वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्यकार झाबुआ सदस्य, वीरेंद्र व्यास अधिमान्य पत्रकार पेटलावद सदस्य,सुधीर कुशवाह प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी सदस्य सचिव नामांकित किया गया था।
गठित कमेटी वर्णित आदेश के अनुक्रम में पेड न्यूज पर नियंत्रण रखेगी। इस कमेटी की बैठक आज 08 जुलाई को आयोजित की गई। जिसमें उपरोक्त सभी उपस्थित थे।