झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
राणापुर मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही पूरे जिले में की जा रही है। जिले के समस्त थाना/चौकी की पुलिस टीमें अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध अलर्ट मोड पर कार्य कर सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही कर रही है।
इसी अनुक्रम में आज दिनांक 10.11.2022 को चौकी मोरडुंडिया पर विश्वसनीय मूखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम चुई में नक्का पिता सरदार रावत निवासी ग्राम चुई,भीका ऊर्फ भिकला पिता सरदार रावत निवासी चुई एवं सेगु पिता सरदार रावत निवासी चुई ने अपने खेत में गांजे के पौधे उगा रखे है जिस पर थाना राणापुर एवं चौकी मोरडुंडिया की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नक्का,भीका एवं सेगु के खेत पर पहुंचे। जहां पर खेत के बीचो-बीच अवैध गांजे के 44 पौधे लगाये हुये मिले। जिनका कुल वजन 63 कि.ग्रा. कीमती लगभग 6,61,500/- रूपये के पाये गये। जिसे विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाना राणापुर मे NDPS Act. में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।