रिपोर्ट – पकज सिहं ठाकुर
ग्राम टांडा बरुड़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल बरुड़ और पुलिस प्रशासन बरूड़ के संयुक्त नेतृत्व में आजादी के 75 वें वर्ष पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर संपूर्ण देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जिसके तहत हर-घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में ग्राम में विशाल तिरंगा यात्रा वाहन रैली ग्राम के प्रमुख मार्गो से निकाली गई तथा ग्रामीण जनों से अपने घरों पर सम्मान पूर्वक तिरंगा लगाने की अपील की गई, सैकड़ों की संख्या में शामिल देश प्रेमी जनता ने जब ग्राम में देशप्रेम के नारे लगाए तब ग्राम का आभा मंडल देश प्रेम से ओतप्रोत हो उठा साथ ही ग्रामीणजनों में देशभक्ति का संचार हुआ, इस वाहन रैली में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल बरुड़ के समस्त पदाधिकारी,आसपास के क्षेत्रों से पधारे सभी सदस्यगण,पुलिस प्रशासन से थाना प्रभारी श्री गेहलोद सेमलिया तथा संपूर्ण थाना स्टाफ, ग्राम के सरपंच,उपसरपंच,पंचगण,वरिष्ठ नागरिक और ग्राम की देशप्रेमी जनता उपस्थित रहे, समापन पुलिस थाना प्रांगण बरुड़ में किया गया, वही थाना प्रभारी गहलोत सेमलिया जी द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडलाध्यक्ष रूपकुमार कुमरावत, पुर्वित भावसार, शिवनारायण कुमरावत, जितेंद्र लाल जी कुमरावत, चंपालाल जी कुमरावत,रामेश्वर कुमरावत उपस्थित रहे।