रायपुरिया से गजेन्द्र बैरागी की रिपोर्ट
रायपुरिया में आज नगर मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा भव्य पथ संचलन निकाला गया जिसमे रायपुरिया एवं आस पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या मे स्वयं सेवक आये ओर आज के इस पथ संचलन मे स्वयं सेवकों ने भी हिस्सा लिया ।
आज के इस पथ संचलन की शुरुआत रायपुरिया के नवीन मैदान से की गई ओर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पूरे नगर पथ संचलन निकला और नगर की धर्म प्रेमी जनता द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का स्वागत किया गया।
साथ हि नगर के पथ संचलन मे पुलिस टीम का सहरानीय सहयोग किया गया ओर जब तक पथ संचलन चला तब तक पुलिस टीम का सहरानीय सहयोग किया गया।