दिशा एक्सप्रेस – संजय व्यास
सितामाऊ सुवासरा रोड पर एक गाय लम्पी रोग से ग्रसित मिली है यह गाय तीन चार रोज़ से इसी हालत में गुम रही इस ओर नाही
नगर पालिका का ध्यान ना ही गोशाला के कर्मचारियों का ध्यान अगर किसी को गायों के बारे में ख़याल आए तो इस गाय का इलाज हो सकेगा सम्बन्धीत अधिकारी इस ओर अपना ध्यान अग्ग्रसर करे ताकि इस गाय को उचित इलाज मिल सके