समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर में लगभग 110 दिव्यांगजनों ने भाग लिया गया।
झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
मेघनगर मे श्रीमान कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार पर श्रीमती अंकिता प्रजापत, अनुविभागीय अधिकारी, मेघनगर की उपस्थिति में शिविर स्थान आजाद कल्याण विकलांग समिति मेघनगर जिला-झाबुआ में दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को प्रातः 11.00 बजे शिविर का आयोजन किया गया है दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं एवं योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई। और साथ हि बैंक के माध्यम से ऋण एवं वित्तीय सहायता मुहैया कराने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई । दिव्यांगजनों की सहायता हेतु विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर में लगभग 110 दिव्यांगजनों ने भाग लिया गया। विभिन्न विभागों की योजनाओं अन्तर्गत 68 दिव्यांगजन आवेदकों द्वारा पंजीयन कराया गया हैं। शिविर में पेंशन 20, ऋण 36, आधार कार्ड 1, पंजीयन प्रमाण-पत्र 12, रोजगार 4 की मांग दिव्यांगों द्वारा की गई। जिस हेतु प्रक्रिया अनुसार आवश्यक दस्तावेज के साथ जनपद पंचायत मेघनगर में एवं ऋण आवेदन ऑन लाईन कराने हेतु अवगत कराया गया। विरेन्द्रसिंह इस्क्या महाप्रबंधक द्वारा बताया कि हितग्राहीवार सूची प्राप्त कर शीघ्र ही नियामानुसार दिव्यांगों को लाभ दिलवाया जावेगा।
कार्यक्रम में दिनेश वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी/उप संचालक, सामाजिक न्याय विभाग झाबुआ,विरेन्द्रसिंह इस्क्या, महाप्रबंधक,जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, झाबुआ, राजेश कुमार,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक,झाबुआ,डावर, मुख्यपालन अधिकारी,जनपद पंचायत मेघनगर,देवेन्द्र श्रीवास्तव,परियोजना प्रबंधक, ग्रामीण आजीविका परियोजना, झाबुआ,रविन्द्र चौहान, तहसीलदार,मेघनगर,मुख्य नगरपालिका अधिकारी,नगर परिषद,मेघनगर एवं मेघनगर क्षेत्र के बैंकर्स उपस्थित रहे।