झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 25 सितंबर, 2023 को जिले मे होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर जिला प्रशासन झाबुआ ने अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। इसी तारतम्य में जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशानुसार चुनाव प्रशिक्षण प्रारंभ हो गए हैं। विगत दिवस जिले की तीनों विधानसभा के असेम्बली लेवल मास्टर ट्रेनर्स का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिला मुख्यालय पर आयोजित इस प्रशिक्षण में तीनों विधानसभाओं के 48 असेम्बली लेवल मास्टर ट्रेनर्स ने भाग लिया। इन्हें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर हरीश कुण्डल, अजय कुशवाहा और संतोष तिवारी ने सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया। निर्वाचन प्रक्रिया में नाम निर्देशन, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम संचालन, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं के लिए पोस्टल मतदान तथा मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया। ये असेम्बली लेवल मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मियों को सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का प्रशिक्षण देंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति और सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा ने प्रशिक्षण का जायजा लिया और सभी मास्टर ट्रेनर्स को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
