Uncategorized

विकासखण्ड थांदला में विश्व साक्षरता दिवस अभियान अंतर्गत सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ थांदला मे आज दिनांक 13 सितम्बर, 2023को झाबुआ विकासखण्ड थांदला में एसडीएम तरुण जैन की उपस्थिति में विश्व साक्षरता दिवस अभियान अंतर्गत सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। साक्षरता अभियान में अपना सहयोग प्रदान करने पर एसडीओपी एवं पुलिस विभाग का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में सभी संकुल सह समन्वयक एवं बीआरसी बीईओ एवं जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
एसडीओपी श्री राठी द्वारा बताया गया कि साक्षरता अभियान में हमारे विभाग की ओर से जो भी सहायता हो सकेगी हम पूरी तरह से करने का प्रयास करेंगे। इस अभियान में हर विभाग की अपनी जिम्मेदारी है और उस जिम्मेदारी का निर्वहन कर हम अपने जिले को साक्षर बना पाएंगे। कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की योग्यता को बनाए रखते हुए स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक्त होकर धर्म, वर्ग, जाति,भाषा एवं अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में एसडीओपी रविंद्र राठी, जिला प्रोड़ शिक्षा अधिकारी जगदीश सिसोदिया,विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्वरूप नारायण श्रीवास्तव, थांदला बीआरसी संजय सिकरवार,थांदला ब्लॉक साक्षरता प्रभारी अनिल शर्मा,सह समन्वयक बलवीर सिंह,सह समन्वयक राकेश डाबी, नियाज जन शिक्षक राजमहल राठौर एवं थांदला ब्लॉक के सभी सह समन्वयक व उत्कृष्ट कार्य करने वाले अक्षर साथी उपस्थित थे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *