NewsTech

शिशु मंदिर सुवासरा 100% परीक्षा परिणाम के साथ जिला मेरिट में |

रिपोर्ट – पंकज बैरागी
सुवासरा,

नगर की अग्रणीय शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सुवासरा का 10वी एवं 12वीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
जिसमें कक्षा 10वीं व 12वीं विज्ञान समूह के सभी भैया बहन अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए।

● परीक्षा परिणाम के मुख्य अंश ●
■ कक्षा दसवीं शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम कक्षा दसवीं शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम
■कक्षा बारहवीं विज्ञान समूह शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम
■ कक्षा 12वी की बहिन नंदिनी पिता श्री नरेंद्र फरक्या जिला प्रावीण्य सूची में प्रथम
■ कक्षा 12 वी के सभी भैया बहिन प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए |
विद्यालय की कक्षा 10वी की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहिन- भैया कृष्णा माली पिताश्री कालूराम 95%, कृतिका व्यास पिता श्री कृष्ण गोपाल 88.8%, बहिन रमा शर्मा पिता श्री बालाराम शर्मा 86.4, भैया शुभम पाटीदार पिता श्री मुकेश पाटीदार 86%, भैया यशपाल सिंह पिता श्री भगवान सिंह 85.8,भैया पर्व गुप्ता पिता श्री महेंद्र कुमार 84.8%,बहिन रानी गोयल पिताश्री जगदीश 84.6, बहिन योगिता कुंवर पिताश्री हेमंत सिंह भैया 82.4, रोहित शर्मा पिता श्री बालाराम शर्मा 80.8%, भैया अमन पिता घनश्याम 80.6एवं भैया प्रशांत फरक्या पिताश्री नरेंद्र कुमार 80.6%ने अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता पिता को गौरान्वित किया।
विद्यालय की कक्षा 12 वी की प्रावीण्य सूची —
बहिन नंदिनी फरक्या पिता श्री नरेंद्र 93.2%, बहिन प्राची गोस्वामी पिता खेमाशंकर 88.8%, बहिन पलक देवड़ा पिता श्री दशरथ सिंह देवड़ा 88.4%, बहिन सोनू लोहार पिताश्री राजमल 86.6%, भैया आयुष डपकरा पिता श्री दिलीप कुमार 86.4%, बहिन प्रज्ञा कुँवर सोलंकी पिता श्री ईश्वरसिंह सोलंकी 86%, बहिन ट्विंकल शर्मा पिता श्री बालाराम शर्मा 84.4%, बहिन साक्षी चौहान पिता श्री जगदीश 83.6% , बहिन पायल विश्वकर्मा पिता श्री दुर्गेशचंद्र 83.2%, भैया भारत सिंह पिता श्री कालू सिंह 82.2%अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता पिता को गौरान्वित किया।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय की सन्चालन समिति एवं प्राचार्य द्वारा भैया बहिनों एवं उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *