
झाबुआ : से चंद्रशेखर राठौर की खास खबर
झाबुआ 24 मई 2023 को शासन के निर्देशानुसार 24 मई, 2023 को रोजगार दिवस एवं सिंगल क्लिक हितलाभ कार्यक्रम के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मुख्यमंत्री जी द्वारा जिला उमरिया से किया गया। जिला झाबुआ में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर एस. एस. मुझाल्दा, की उपस्थिति में आजीविका भवन झाबुआ में लगभग 80 हितग्राहियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाऐं मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, स्वयं सहायता समूह योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, संत रविदास योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर योजना, भगवान बीरसा मुण्डा योजना, टन्टया मामा आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत लक्ष्यों का आवंटन किया गया।
विरेन्द्रसिंह इस्क्या महाप्रबंधक द्वारा इच्छूक आवेदकों से ऑनलाईन आवेदन करने की अपील की गई।
कार्यक्रम में सभी स्वरोजगार योजनाओं के 599 प्रकरणों में राशि रूपये 1274.70 लाख की स्वीकृति एवं 238 प्रकरणों में राशि रू. 757.80 लाख का ऋण वितरण में से सांकेतिक रूप से कुल 02 प्रकरणों में 7.00 लाख के डेमोचेक तथा कुल 5 प्रकरणों में राशि रू. 6.20 लाख के स्वीकृत पत्रक हितग्राहियों को बॉटे गए। कार्यक्रम में जिलें की एक इकाई को एमएसएमई प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि रूपए 1482460/- को अनुदान दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित विरेन्द्रसिंह इस्क्या महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, झाबुआ राजेश कुमार जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, परियोजना अधिकारी एनआरएलएम एवं सहायक संचालक पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, शहरी विकास विभाग, जिला अत्यावसायी तथा आदिवासी वित्त एवं विकास निगम, नगरपालिका झाबुआ व स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित समस्त अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार जैन, सहाप्रबंधक द्वारा किया गया।

