रिपोर्ट – संजय व्यास
रतलाम ,
श्री मिथिलेश सेवा समिति सीहोर वाले श्री पंडित प्रदीप जी मिश्रा के द्वारा 7 दिन महाशिवपुराण वैशाखी शिवरात्रि के उपलक्ष में पाटीदार समाज पूर्वजों की याद पूर्वजों की स्मृति मैं शिव पुराण कथा रतलाम मैं रखी गई थी जिसका समापन आज हुआ वह पंडित प्रदीप जी मिश्रा के द्वारा भगवान शिव के बारे में कई प्रकार के उपाय बता कर जनमानस को भक्ति भाव सनातन धर्म की तरफ ले जाने का काम पंडित प्रदीप जी मिश्रा के द्वारा किया जा रहा है रतलाम में महासंगम जन सैलाब देखने को मिला लाखों की संख्या में लोग महाशिवपुराण कथा सुनने को पहुंचे पंडाल पर पंडाल लगाने पड़े समुद्र जन सैलाब था पंडित प्रदीप जी मिश्रा द्वारा यही उपाय बताया गया कि हर समस्या का हल एक लोटा जल चढ़ाएं व भगवान के प्रति आस्था और विश्वास का अपने जीवन में एक बीज बोए जिसकी वजह से आने वाली पीढ़ी सुधर सके वह अपने घर में जितने भी छोटे बच्चे हैं उनको शिवजी के मंदिर में जाने की प्रेरणा दे व एक लोटा जल की प्रेरणा दें ताकि वह बुढ़ापे में आपकी लाठी बन सके कई संगठनों सेवा के रूप में काम किया उनका भी धन्यवाद दिया वह देश हित बारे में भी संबोधन किया अपने भारत की बेटियों को आह्वान करते हुए कहा कि हमारे सनातन धर्म की तरफ हमें अग्रसर होना पड़ेगा हमारे देश की बेटियां सनातन धर्म में ही शादी विवाह करें अन्य धर्मों में जाकर सनातन धर्म का अपमान ना करें यह संकल्प भी प्रदीप जी मिश्रा ने बेटियों को कथा में दिलवाया इसकी वजह से हमारा सनातन धर्म आगे बढ़ सके भगवान शिव की भक्ति के बारे में सबसे ज्यादा जोर दिया क्योंकि शिव तत्व ही एक ऐसा तत्व है जो ब्रह्मांड के कण-कण में है हर जगह शिव तत्व है शिव से बढ़कर कुछ भी नहीं हमें शिव की भक्ति में अग्रसर रहना चाहिए कथा को विराम देते हुए यही कहा कि हर समस्या का हल एक लोटा जल हमें चढ़ाकर धन्य भाव महसूस करना चाहिए वह हमारे पूरे परिवार को इस की तरफ अग्रसर होना चाहिए |