रिपोर्ट – पंकज बैरागी
सुवासरा,
नगर की अग्रणीय शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सुवासरा का कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा ।
इस परीक्षा में कक्षा दसवीं में 55 भैया बहिन सम्मिलित हुए जिनमे से 44 प्रथम श्रेणी व शेष 11 भैया बहिन द्वितीय श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए इस प्रकार कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा वही कक्षा द्वादशी विज्ञान समूह में 45 भैया बहन सम्मिलित हुए जिनमें से सभी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए।
कक्षा द्वादशी वाणिज्य से इस परीक्षा में 14 भैया बैंक सम्मिलित हुए जिसमे से बहिनी नंदनी फरक्या पिता श्री नरेंद्र फरक्या ने सर्वाधिक 93.2% अंक प्राप्त कर जिला प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
इस अविस्मरणीय उपलब्धि पर विद्यालय की संचालन समिति अध्यक्ष एवं सचिव महोदय के द्वारा बहिन को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
विद्यालय के प्राचार्य श्री मनीष पाटीदार ने बहिन एवं अभिभावक को बधाई दी।