सीतामऊ :- आगामी त्योहारों को लेकर सीतामऊ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन एसडीएम संदीप शिवा,एसडीपीओ शेरसिंह भूरिया, तहसीलदार रश्मी श्रीवास्तव, टीआई दिनेश प्रजापति,नायब तहसीलदार टीना मालवीय ओर सभी समुदायों के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में आयोजित की गई।