Crime NewsNews

मंदसौर पुलिस द्वारा मानव तस्करी (खरीद फरोख्त) के संगठित गिरोह का किया पर्दाफाश |

थाना अफजलपुर द्वारा अपहृत नाबालिक युवती और बालिक युवती तथा उसके दो बच्चो को किया दस्तयाब |

म0प्र0 शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिक बालक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान सतत् रुप से संचालित करने हेतु दिषा निर्देष दिये गये हैं जिसकी अनुपालना हेतु जिला पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को विषेष कार्य योजना बनाकर कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया है जिसका जिलास्तरीय पर्यवेक्षण अति पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सौलंकी द्वारा किया जा रहा हैं। उक्त की अनुपालना में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) मंदसौर श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी अफजलपुर निरीक्षक कमलेष सिंगार और उनकी टीम द्वारा अंतराज्यीय मानव तस्करी के संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर नाबालिक युवती, बालिक युवती और उसके दोनो बच्चो को सकुशल दस्तियाब किया गया।   

घटना का विवरण :- फरियादी द्वारा थाना अफजलपुर पर दिनांक 07.04.21 को यह रिपोर्ट कि थी कि उसकी नाबालिक छोटी बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया हैं जिस पर से थाना अफजलपुर पर अप क्र 116/21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। इसी दिन इसी गाव की बालिक युवती अपने दो बच्चो के साथ घर से बिना बताये जिस पर से थाना अफजलपुर पर गुंशुदगी क्र0 12/21 पंजीबद्ध की गई थी।

               अफजलपुर थाना प्रभारी कमलेष सिंगार द्वारा विशेष टीम गठित कर उक्त के संबध में असूचना संकलित की गई जिस पर से अपहृत नाबालिक युवती और बालिक युवती को दस्तयाब किया गया जिन्होने पृथक पृथक बताया कि दिनांक 07.04.2021 को उसकी पडोसी सुमनबाई पति किशोरनाथ कालबेलिया व सुमन की नंनद ने उसे और उसके बडे पापा की लडकी को बहला फुसलाकर कहा कि सुमन की मा शैतान बाई पति गोरखनाथ कालबेलिया नि ग्राम चौकी थाना रिंगनोद की जान पहचान ऐसे लोगो से हैं जो तुम्हे शादी कर अच्छे से रखेगे तथा सोने के हार कंगन पहनायेगे। यह काम शैतानबाई और उसका लडका कैलाष नाथ कालबेलिया मिलकर करते हैं।

                 दिनांक 07.04.2021 को योजनाबद्ध तरीके से सुमन बाई और उसकी नंनद ने नाबालिक युवती और उसके बडे पापा की लडकी उसके दो बच्चो को गाव के बाहर ले गये जहा पर कैलाष नाथ का छोटा भाई राहुल नाथ मोटर साईकिल लेकर उनका इंतजार कर रहा था। राहुल नाबालिक युवती और बालिक युवती तथा उसके दो बच्चों को मोटर साइकिल

पर बिठाकर जावरा हुसैन टेकरी ले गया। जहा पर पहले से शैतानबाई और उसका लडका कैलाष नाथ मय मोटरसाईकिल के इंतजार कर रहे थे। हुसेन टेकरी से दोनो मोटरसाईकिल पर कैलाषनाथ और राहुल ने नाबालिक युवती, बालिक युवती उसके दो बच्चे, शैतानबाई को साथ में बिठाकर जावरा की जैन ढाबे के पास प्रेसीडेंट होटल में ले गये थे। जहा पर एक कमरा बुक करवा कर यह लोग साथ में रुके थे। उक्त कमरे मे राहुल और कैलाष ने नाबालिक युवती और उसकी बहन के साथ बलात्कार किया था। बाद में कैलाषनाथ दोनो युवती और दोनो बच्चो को जोधपुर बस से कृपालसिह पिता कालुसिह सौधिया राजपुत के यहा ले गया था। अगले दिन कृपालसिह बालिक लडकी और उसके बच्चो को जोधपुर मे अपने घर पर छोड कर नाबालिक युवती को जोधपुर से लेकर ग्राम तरोट जिला उज्जैन के विक्रमसिह पिता रामसिह सौधिया राजपुत को 1,50,000 रुपये में बेच दिया था।

युवती को बेचकर कृपालसिह वापस जोधपुर आया। बालिक युवती अपने बच्चो के साथ लगभग डेढ माह तक कृपालसिह के यहा रही जहा पर कृपालसिह ने उसके साथ बलात्कार किया। डेढ महिने बाद शैतानबाई बालिक युवती और उसके दोनो बच्चे को लेकर जावरा आयी जहा पर कैलाष नाथ व उसकी मॉ शैतानबाई ने उसे व उसके दोनो बच्चो को आलोट ले जाकर भेरुलाल पिता गंगाराम तेली के खेत कुए पर रखा कृपालसिह ने युवती और उसके दोनो बच्चो को गणपत पिता शंभुलाल सुर्यवंषी नि सवाखेडी जिला आगर को 90,000 रुपये मैं शादी के लिये बेच दिया जहा पर गणपत ने भी उसके साथ उसकी मर्जी के विरुद्ध डरा धमका कर गलत काम किया। गणपत ने युवती और उसके दोनो बच्चो को सरपंच गोविद सिह लसुडिया डग बडोद जिला आगरमालवा को गवाही में रखकर 1,50,000 रुपये मैं नागुलाल पिता प्रभुलाल मेघवाल उम्र 22 साल नि गडा थाना डग जिला झालावाड राजस्थान को 1,50,000 रुपये में बेच दिया था।

उक्त दोनो घटना क्रम से अपराध क्र 116/21 धारा 363, 366,376, 376(2)एन,370,370ए,506,34 भादवि एव 3,4,5एल/6,17 पाक्सो एक्ट एवं  3(2)(अ),3(2)(अं),3(1) एससी एसटी एक्ट तथा गुमषुदगी में से अप क्र 130/22 धारा 366,376(2)(एन),376डी,370,370ए,372,120बी,506,34, 3(2)(अ),3(2)(अं),3(1) एससी एसटी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:- (अप क्र 116/21)

1 सुमनबाई पति किशोर नाथ कालबेलिया नि जोगीखेड़ा थाना अफजलपुर, मंदसौर

2 सुमन की ननद नाबालिक युवती नि ग्राम जोगीखेडा जिला मंदसौर

3 शैतानबाई कालबेलिया पति गोरखनाथ कालबेलिया ग्राम चौकी थाना रिंगनोद जिला रतलाम

4 कैलाष नाथ उर्फ बालु नाथ कालबेलिया पिता गोरखनाथ कालबेलिया नि ग्राम चौकी थाना रिंगनोद जिला रतलाम

5 राहुल पिता गोरखनाथ कालबेलिया नि ग्राम चौकी थाना रिंगनोद जिला रतलाम

6 कृपालसिह सौधिया राजपुत पिता कालूसिह सौधिया राजपुत नि माल्या, झार्डा, महिदपुर जिला उज्जैन हामु जोधपुर राजस्थान

7 विक्रमसिह पिता रामसिह सौधिया राजपुत नि ग्राम तरोट जिला उज्जैन

गिरफ्तार आरोपियों के नामः-(अप क्र 130/22)

1 सुमनबाई पति किषोर नाथ कालबेलिया नि जोगीखेडा थाना अफजलपुर, मंदसौर

2 सुमन की ननद नाबालिक युवती नि ग्राम जोगीखेडा जिला मंदसौर

3 शैतानबाई कालबेलिया पति गोरखनाथ कालबेलिया ग्राम चौकी थाना रिंगनोद जिला रतलाम

4 कैलाष नाथ उर्फ बालु नाथ कालबेलिया पिता गोरखनाथ कालबेलिया नि ग्राम चौकी थाना रिंगनोद जिला रतलाम

5 राहुल पिता गोरखनाथ कालबेलिया नि ग्राम चौकी थाना रिंगनोद जिला रतलाम

6 कृपाल सिह सौधिया राजपुत पिता कालूसिह सौधिया राजपुत नि माल्या, झार्डा, महिदपुर जिला उज्जैन हामु जोधपुर राजस्थान

7 भेरुलाल तेली पिता गंगाराम तेली नि आलोट जिला रतलाम म0प्र0

8 गणपत सुर्यवंषी पिता शंभुलाल सुर्यवंषी नि सवाखेडी जिला आगर मालवा म0प्र0

9 नागुलाल मेघवाल पिता प्रभुलाल मेघवाल नि गडा जिला झालावाड राजस्थान

10 सरपंच गोविंद सिह लसुडिया डगबडोद जिला आगरमालवा

सराहनीय कार्य पुलिस टीम:-

 निरी कमलेष सिंगार थाना प्रभारी अफजलपुर, उनि शंकर सिह चौहान, उनि पी सी मालीवाड, सउनि कैलाष बहुगुणा, प्रआर 641 प्रेमनारायण, प्रआर 157 सुनील सोलंकी, प्रआर 483 पंकज भंभोरिया, आर 595 मोहन खराडी, मआर 490 सुनीता नागदा, का सराहनीय कार्य  किया।
Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *