Crime NewsNews

एंबुलेंस वाहन मे 1 क्विंटल 50 किलो डोडाचूरा पकडा |

मंदसोर,

एक आरोपी, समलान खां निवासी बुलगडी (मंदसौर), संजीत रोड , काचरिया चौपाटी पर घेराबंदी कर पकडा, नारायणगढ़ थाने की बुढा चौकी प्रभारी अभिषेक बौरासी की कार्यवाही |

·  चौकी बुढा थाना नारायणगढ पुलिस की सक्रियता से एम्बुलैंस टवेरा कार से डोडाचुरा की तस्करी करते 01 तस्कर पकडाया ।
·  आरोपी के कब्जे से कुल 150 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल किमती 1,50,000 रुपये का जप्त किया गया । 
·  आरोपी द्वारा तस्करी मे प्रयुक्त एम्बुलैंस टवेरा कार क्र. RJ27PA7878  किमती 07 लाख की जप्त  ।
·  आरोपी से कुल 8,50,000 रुपये का मश्रुका जप्त । 
कार्य का विवरणः-      
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी व प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी शेलेन्द्र सिंह जादौन के कुशल नेतृत्व में नारायणगढ पुलिस की चौकी बुढा की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुवे बालाजी मंदिर के सामने काचरिया चोपाटी संजीत रोड पर नापाखेडा फन्टे तरफ से आयी एक एम्बुलैंस टवेरा कार को रोककर आरोपी सलमान पिता सईद खा जाती मेवाती उम्र 23 साल निवासी बुलगड़ी हा.मु. दाउदखेड़ी थाना वाय.डी.नगर मंदसौर के आधिपत्य वाली एम्बुलैंस टवेरा कार क्र RJ27PA7878 की तलाशी लेते कार मे 08 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 150 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मिला । जो उक्त कार एवं डोडाचूरा को जप्त किया जाकर आरोपी सलमान खा को गिरफ्तार किया गया । आरोपी ने पुछताछ पर बताया कि उक्त डोडाचुरा श्रीराम निवासी बांसखेडी द्वारा देना बताया । मामले मे थाना नारायणगढ पर आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्र 143/2022 धारा 8/15,29 NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । आरोपी से पुछताछ की जा रही है ।


गिर. आरोपीः 1. सलमान पिता सईद खा जाती मेवाती उम्र 23 साल निवासी बुलगड़ी हा.मु. दाउदखेड़ थाना वाय.डी.नगर मंदसौर |
फरार आरोपीः-   2.श्रीराम निवासी बांसखेडी |
जप्त मश्रुकाः-  अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा 150 किलोग्राम एंव टवेरा कार क्र RJ27PA7878  कुल किमती 8,50,000 रुपये का मश्रुका जप्त । 
पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक शेलेन्द्र सिंह जादौन, उनि अभिषेक बौरासी , कार्यप्रआर विशाल यादव ,आर राहुल परमार,आर नरेन्द्र बुनेकर,आर कंवरलाल गुर्जर,आर महेश मेघवाल की सराहनिय भूमिका रही ।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *