विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महामंत्री किसान नेता श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर ने ग्राम माल्याखेड़ी, गल्याखेड़ी, अचेरा में किसानों एवं ग्रामवासियों से किसान चौपाल पर चर्चा की ।
इस अवसर पर उपस्थित किसानों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए खेती किसानी सहित फसलों की वाजिब कीमत नही मिलने सहित अनेक विषयों पर चर्चा करते हुए किसानों ने कहा कि विगत दिनों बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ खासकर गेंहू, इसबगोल, मेथी,चना, अलसी आदि रबी फसलों की कटाई के दौरान भारी क्षति पहुंची है।
श्री गुर्जर ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी तत्काल जिला प्रशासन के राजस्व विभाग को दे दी गई थी।
लेकिन आज मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ फिर छल करते हुए घोषणा कर दी की केवल 50 फीसदी से अधिक नुकसानी वाले किसानों को मुआवजा राशि मिलेगी।
श्री गुर्जर ने कहा कि ऐसे संकट के समय में किसानों को अपनी उपज की वाजिब कीमत भी नही मिल रही है।जिले के अनेक प्रभावित किसान मुआवजे एवं फसल बीमा योजना से वंचित रह जाएंगे ?
श्री गुर्जर ने सरकार एवं जिला प्रशासन से पुनः मांग की है कि नुकसानी से प्रभावित सभी किसानों को उचित मुआवजा राशि जारी की जावे।अन्यथा किसान भाइयों के हक और न्यायिक अधिकार के लिए सदैव डटकर लड़ाई लड़ी जावेगी।
इस अवसर पर किसान नेता शंकरलाल पाटीदार, जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष यूनुस मेव, गोपाल माली,जनपद सदस्य प्रतिनिधि बिलाल, सरपंचगण रफीक मेव, शब्बीर भाई, लालसिंह सौलंकी, कमला शंकर, कैलाश माली ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष रईस मेव सहित बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामवासियों ने भाग लिया।