रिपोर्ट- जयेश सेठीया
ग्राम पंचायत कयामपुर में पानी की समस्या बहुत ही दुर्भाग्य है 20 से 25 दिन हो गए नल का अता ना पता हर व्यक्ति परेशान है 250 रुपए दे कर एक टैंकर डलवा रहा है ओर अपना गुजारा कर रहा है ऐसा नहीं होजाए की गाव वालो को यहा पर धरना देना पड़ जाए में धन्यवाद देता हूं उस बद्रीलाल जी माली को जिसने अपने घर के बाहर 2000 ltr की टंकी लगवा कर आधे गांव की प्यास बुझा रहा है यहा के जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं हर बार सिर्फ चंबल से पानी लाने की घोषणा कर देते हैं पर होता कुछ नहीं
निवेदन ,समस्त ग्राम वासी कयामपुर