Crime NewsNews

अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा का परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार |

मंदसौर पुलिस

• थाना गरोठ पुलिस आरोपीयो के कब्जे से 11 क्विन्टल 41 किलो डोडाचुरा की 0 22,82000/- रू का जप्त किया गया |
• आरोपी के द्वारा तस्करी मे प्रयुक्त एक एक लाल रंग का महिन्द्रा 475 डीआई ट्रैक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP14AB0484 की 0 10,00000 रू की जप्त की गई ।
कार्य का विवरणः – श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्री महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं श्री फुलसिंह परस्ते, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत निरिक्षक भुवान सिँह गौरे थाना प्रभारी गरोठ के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18/04/2022 को मुखबीर की सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर है जिसकी ट्राली में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरकर मोलाखेडी तरफ से दैथली बुजुर्ग तरफ जाने वाले है, मुखबीर द्वारा दी गई सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए निरीक्षक भुवान सिँह गौरे थाना प्रभारी गरोठ के निर्देशन में एक टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु रवाना की गयी जो बालौदा फण्टे पर पहुँच कर नाका बंदी की गई जो मुखबीर सूचना अनुसार एक लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्राली के आते दिखा जिसको रोककर नाम पता पूछते ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम आरोपीगण मोहन पिता प्यारेलाल मेघवाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम दैथली खुर्द तथा साथ व्यक्ति ने अपना नाम रमेशसिंह पिता सज्जन सिंह चारण उम्र 34 साल निवासी ग्राम मोरडी का होना बताया जो जिनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजनी 11 क्विन्टल 41 किलोग्राम कीमती 22,82000/- रु. मय ट्रैक्टर क्रमांक MP14AB0484 को विधिवत प्रावधानो का पालन करते हुए जप्त की गई जो आरोपीयो से उक्त डोडाचूरा के संबध मे पुछताछ करते उक्त डोडाचुरा ग्राम मोलाखेडी में चम्बल नदी के किनारे भैरू जी महाराज के ओटले के पास से जीतमल पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार निवासी ग्राम मोरडी व प्रकाश पिता बाबुलाल धाकड निवासी ग्राम दैथली खुर्द ने भराया था व ट्रैक्टर ट्राली में भरकर श्याम लाल पिता नारायण धाकड निवासी दैथली खुर्द देने जाना बताया व ट्रैक्टर महेश पिता भँवरलाल धाकड निवासी दैथली खुर्द का होना बताया जो बाद वापसी पर आरोपीयो के विरुध्द थाना गरोठ पर अपराध धारा 8/15,29,25 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है । तथा आरोपीयो से अवेध मादक पदार्थ स्त्रोत के संबध मे पुछताच की जाकर आरोपीयो की श्रृंखला का पता लगाया जा रहा है ।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम –

1. मोहन पिता प्यारेलाल मेघवाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम दैथली खुर्द |
2. रमेशसिंह पिता सज्जन सिंह चारण उम्र 34 साल निवासी ग्राम मोरडी |
फरार आरोपीयो के नाम :- 1. जीतमल पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार निवासी ग्राम मोरडी 2. प्रकाश पिता बाबुलाल धाकड निवासी ग्राम दैथली खुर्द |
3. श्याम लाल पिता नारायण धाकड निवासी दैथली खुर्द 4. महेश पिता भँवरलाल धाकड निवासी दैथली खुर्द
जप्त मश्रुका :- अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजनी 11 क्विन्टल 41 किलोग्राम कीमती रु. 22,82000/- मय ट्रैक्टर क्रमांक MP14AB0484
किमती 10,00000/- रू जप्त कुल मश्रूका किमती 32,82000/- रू
सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भुवान सिँह गोरे थाना प्रभारी गरोठ उनि0 भारत कटारा, का0 प्रआर 194 दशरथ मालवीय ,आर 499 अजय मेडा, आर 599 अनिल, आर 762 इरफान खान, आर.873 पवन सागीत्रा,आर 504 मनीष बनोधा, आर चालक 283 सुल्तान व आरक्षक 860 पवन, आरक्षक 757 अशोक का सराहनीय योगदान रहा।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *