रिपोर्ट संजय व्यास
लोकेशन 👉 इंदौर
अपराधियों के हौसले बुलन्द होते जा रहे
आये दिन कही ना कही एसे कई विडियो सोशल मीडिया पर आयें दिन सामने आ रहे है
इंदौर शहर में शुक्रवार रात को एक डाक्टर के साथ पेट्रोल पंप पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो देवास नाका के एक पेट्रोल पंप का है, जो शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे का है। डाक्टर अविनाश देर रात को परिवार के साथ खाना खाकर लौट रहे थे। वह पेट्रोल भराने के लिए देवास नाके के पेट्रोल पंप पर रूके थे। इसी दौरान उनका पेट्रोल पंप कर्मियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद पंपकर्मियों में परिवार की महिलाओं की मौजूदगी में डाक्टर के साथ मारपीट की और डंडे से पीटा। इसके अलावा कार भी फोड़ दी। उन्हें काफी चोट आई है और एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका तुकोगंज के एक निजी अस्पताल में कार्यरत है और गुमाश्ता नगर में निवास करते हैं।