Crime NewsNews

मंदसौर शहर कोतवाली को मिली सफलता आईपीएल सट्टा के 63 लाख के हिसाब के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार |

मंदसौर,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में तथा सीएसपी महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में टीम कोतवाली द्वारा आईपीएल का सट्टा करते सटोरिये पर की प्रभावी कार्यवाही दिनांक 7 अप्रैल 2022 को टीम कोतवाली को सूचना मिली थी कि 500 क्वार्टर टिगरिया में एक व्यक्ति आईपीएल का सट्टा संचालित कर रहा है सूचना पर टीम गठित कर बताए गए स्थान पर दबिश दी गई जहां टीम कोतवाली ने एक व्यक्ति बबलू पिता दशरथ सैनी उम्र 30 वर्ष निवासी नागदा गली स्टेशन रोड मंदसौर को पकड़ा व उसके कब्जे से एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल कीमती ₹17500 नगद जप्त किए गए आरोपी के मोबाइल में लगभग ₹63,19,789 का सट्टे का हिसाब मिला है |
बबलू आईडी के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट पर हार जीत का दाव लगाता लगवाता था।
बबलू पूर्व में भी सट्टे के मामले में आरोपी रहा है इस कारोबार के मुख्य कर्ताधर्ता नीमच में रहने वाला सचिन सैनी और प्रशांत अग्रवाल हैं सचिन व प्रशांत अभी फरार हैं जो सट्टे के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुके है आरोपीगण ऑनलाइन अवैध एप्प के जरिये सट्टा खिलवाते है और मास्टर आईडी रख कर आईडी बाटते है जिन में बैलेंस डलवाकर हार जीत के दाँव लगाए जाते है ऑनलाइन पैमेंट एप्प के जरिये लेंन देन किया जाता है |
उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक ओपी राठौर प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह तोमर प्रधान आरक्षक विनोद नामदेव प्रधान आरक्षक अर्जुन सिंह आरक्षक जितेंद्र टाक आरक्षक भानु प्रताप सिंह आरक्षक मनीष शर्मा का सराहनीय योगदान रहा |

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *