तहसील रिपोर्टर गजेंद्र बैरागी
पेटलावद/ बनी ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला झाबुआ द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर बनी में रंगमंचीय कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह श्री कैलाश जी मालिवाड , मुख्य अतिथि श्री प्रवीण जी हामड , विशेष अतिथि श्री रितेश जी निमजा, अध्यक्षता पुरुषोत्तम प्रेमचंद जी, विशेष अतिथि धर्मराज जी पाटीदार, विशेष अतिथि कालुसिंह जी मचार उपस्थित रहे, मुख्य वक्ता ने कहा कि सभी शिशु मंदिर गुरुकुल शिक्षा पर आधारित है जहां भैया बहनों को शिक्षा के साथ साथ सुसंस्कार दिये जाते हैं शिशु मन्दिर किसी निजी व्यक्ति का विद्यालय नहीं बल्कि समाज का विद्यालय है और पूर्णकालिक (जिसने देश सेवा के लिए संन्यास ले लिया) विद्यालय चलाते हैं।
सरस्वती शिशु मन्दिर बनी के भैया बहनों ने आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, देशभक्ती की प्रस्तुति दी , नाटक द्वारा लोगों को जागरूक किया। मंच संचालन श्री राधेश्याम जी पाटीदार ने किया आभार श्री धर्मराज जी पाटीदार ने माना उक्त जानकारी प्रधानाचार्य जी द्वारा दी गई ।