कैबिनेट से कयामपुर-सीतामऊ सिंचाई योजना को मिली मंजूरी, कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया |
2374 करोड रुपए की योजना से लाभान्वित होंगे 252 गांव, 112000 हेक्टेयर जमीन होगी सिंचित |
कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग के कार्यकाल की ऐतिहासिक अभूतपूर्व और महत्वपूर्ण सौगात |
“धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी,आज आपने मेरे राजनीतिक जीवन के सबसे बड़े स्वप्न को साकार कर दिया है। मैं धन्य हूं और विनय पूर्वक आपका आभार प्रकट करता हूं।
यह बात कैबिनेट मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से मिलकर उनका आभार प्रकट करते हुए कही।
मंगलवार को कयामपुर-सीतामऊ सिंचाई योजना की मध्यप्रदेश कैबिनेट से स्वीकृति के बाद वे मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त करने पहुंचे और कहा कि आज आपने सुवासरा विधानसभा को बड़ी, महत्वपूर्ण और बड़ी सौगात दी है। यह आपके नेतृत्व, मार्गदर्शन और किसानों के प्रति सतत चिंतन का ही भाव है कि 2374 करोड़ रुपए की इस योजना को मध्यप्रदेश कैबिनेट से स्वीकृति मिली है। यह क्षेत्र के लिए और संपूर्ण जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस योजना से 1 लाख 12000 हजार हेक्टेयर जमीन संचित होगी और 252 गांवों को लाभ मिलेगा। इससे पूर्व में 1650 करोड रुपए की शामगढ़-सुवासरा सिंचाई योजना की स्वीकृति क्षेत्र को मिल चुकी है। अब इस नई योजना की स्वीकृति से संपूर्ण विधानसभा में खेतों तक चंबल का पानी पहुंचने का सपना साकार होगा।
पुनः आपके और समूची कैबिनेट के प्रति हार्दिक आभार।