आज जनसुनवाई में कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए।
कहने को जिले मे कोई समस्या नही हैं तो ग्रामीणों के द्वारा जन सुनवाई मे क्यो दिये जा रहे है आवेदन।
जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करें-कलेक्टर लेकिन नहीं होता निराकरण ओर दबाव बनाकर हटाई जाति है शिकायते।
झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ आज कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, के द्वारा जनसुनवाई में आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। साथ ही जनसुनवाई में एस.डी.एम सुनिल कुमार झा, डिप्टी कलेक्टर तरूण कुमार जैन द्वारा भी आवेदन लिये गये। जनसुनवाई में कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्रीमती सिंह ने जनसुनवाई में आये प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिये गये है।
हम आपको बता दे की पेटलावद प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के दौरे के दौरान सभा मे कहा गया था। की अगर कोई अधिकारी सही से कार्य नहीं करेगा तो मे कार्यवाही करवाऊंगा। लेकिन शायद सिर्फ कहने की बात है। ओर साथ ही कहा था की ग्रामीणों की समस्या को जन सेवा अभियान चला कर उनकी समस्या का समाधान करे ओर अगर कोई अधिकारी कार्यवाही नहीं करता है तो मेरे द्वारा कार्यवाही की जाएगी। लेकिन क्या झाबुआ जिले के अधिकारी द्वारा जन सेवा अभियान चलाया गया। अगर हा तो जन सुनवाई मे क्यो ग्रामीण जन आवेदन लेकर पहुंच रहे है।
ओर जो शिकायते है उन पर जिले के अधिकारियों के द्वारा क्यो कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिले के अधिकारी इन पर इतनी मेहरबानी क्यो कर रहे है। अधिकारियों द्वारा सही से कार्य नहीं करने पर क्यो नही कार्यवाही की जा रही है। जानता को क्यो सीएम हेल्पलाइन का सहारा लेना पड़ रहा है। ओर सीएम हेल्पलाइन होने के बाद शिकायत करता पर दबाव बना कर हटाई जा रही है शिकायते। जबकी उनका किसी प्रकार निराकरण नहीं किया जा रहा है। साथ हि जनपद मे बैठे बाउजी के द्वारा मोबाईल नंबर ना बताकर शिकायते बंद की जा रही है। उस पर जिले के अधिकारी क्यो कार्यवाही नहीं कर रहे है। जबकी जिले की कलेक्टर के सख्त निर्देश दिये जा रहे है की 15 दिन मे कार्यवाही कर समस्या का समाधान करे। लेकिन इस जिले मे उल्टा हो रहा हैं। उनके हि अधिकारी उनके खिलाफ जाकर उनके निर्देशों की अवेहलना करते नजर आ रहे है। लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं ओर शिकायतो को दबा दिया जा रहा है। पता नहीं किसके दबाव मे आकर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
आज श्रीमती सिंह के द्वारा जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त किये जिसमें प्रार्थीगण ग्रामवासी भेसाकराई, बीट नवापाडा माछलिया, भेसाकराई की चरनोई भूमि वन क्षैत्र देने एवं गांवों से लगे दिशाओं का सीमंकन करने के संबंद्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया, प्रार्थी कमजी पिता मकना वसूनिया निवासी फुलधावडी जिला झाबुआ ग्राम पंचायत फुलधावडी के अंतर्गत वसूनिया फलिया में नवीन हेंडपम्प खनन् कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया, प्रार्थीगण समस्त ग्रामवासी रल्यावन ग्राम पंचायत झावलिया तहसील पेटलावद जिला झाबुआ का कोटवार पद से हटाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया, प्रार्थीगण नाना पिता मानसिंह भील निवासी माधोपुरा जिला झाबुआ का कब्जा दिलाये जाने आदेश होने के उपरांत भी कब्जा न दिलाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया, प्रार्थी रालु पिता रीछु गावड निवासी ढोचका जिला झाबुआ ग्राम ढोचका के समील फलिया में एक नवीन हेण्डपंप खनन् करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया, प्रार्थी गोविंद पिता सुरजी मैडा निवासी कोदली जिला झाबुआ का पेत्रक समय से भूमि का बटवारा नहीं हुआ है एवं भूमि को नामातरण करवाकर सर्वेनम्बर चेन्ज करवा दिये गये है जिसकी जांच कि जाकर निराकरण करवाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
आज जनसुनवाई में जिला स्तर पर जिला अधिकारी एवं अनुभाग स्तर पर एवं जनपद स्तर पर जनसुनवाई आयोजित की गई । इसके अतिरिक्त संबंधित समस्त एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, बी.एम.ओ, सी.एम.ओ, वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला स्तर से जुडे थे।