सुवासरा | महोत्सव प. पूज्य मुनिराज श्री सिद्धेशचंद्र सागर जी म सा, मुनिराज श्री सिद्धचंद्र सागर महाराज आदि ठाना 2 एवं प.पु. साध्वी श्री अर्चिता श्री जी म सा, साध्वी जी श्री आनंदिता श्री जी म सा आदि ठाना 2 की पावन निश्रा मे सम्पन्न होगा। तीर्थ पेढ़ी के सचिव कमल जैन और मैनेजिंग ट्रस्टी महावीर सुराणा ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान तीर्थ में 100 से अधिक आराधकों के द्वारा अठ्ठम तप की आराधना की जाएगी। अठ्ठम तप आराधको ने शुक्रवार को तीर्थ परिसर में पहुंचकर तपस्या से पहले धारणा की। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन पूज्य साधु साध्वी भगवंतों के द्वारा प्रवचन दिए जाएंगे। पार्श्वनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव के लिए संपूर्ण तीर्थ संकुल की विशेष साज सज्जा की गई। 18 दिसंबर को तीर्थ में सुबह 7 बजे भगवान का अभिषेक, स्नात्र पूजन, केसर पूजन , 10बजे भगवान की रथयात्रा , 11 बजे जन्मकल्याणक महोत्सव, प्रवचन आदि कार्यक्रम होंगे। इस अवसर प्रतिदिन भगवान की आकर्षक अंगरचना और रात्रि में प्रभु भक्ति के कार्यक्रम होंगे।
यह तीन दिवसीय आयोजन होंगे।
17 दिसम्बर शनिवार – सुबह 9:30 बजे च्यवनकल्याणक महोत्सव और प्रवचन
दोपहर 12:30 बजे श्री सिध्दचक्र महापूजन।
18 दिसम्बर रविवार- सुबह 9:30 बजे से भगवान की रथयात्रा और श्री पार्श्वनाथ भगवान जन्मकल्याणक महोत्सव एवं प्रवचन। दोपहर 12:39 बजे श्री 108 पार्श्वनाथ महापूजन।
19दिसम्बर सोमवार – सुबह 9:30 बजे से श्री पार्श्वनाथ दीक्षाकल्याणक महोत्सव और प्रवचन, दोपहर 12:39 बजे से श्री ऋषि मंडल महापूजन। सभी महापूजन के लाभ श्री ह्रींकार सूरीश्वर गुरुभक्त मंडल ने लिया।
महोत्सव में सभी कार्यक्रम विधिकारक पंकज जैन झारड़ा के द्वारा विधिविधान से सम्पन्न करवाये जाएंगे।
महोत्सव के दौरान पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, केबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति दुर्गा पाटीदार, सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, कॉंग्रेस नेता राकेश पाटीदार, सरपंच श्री मति सुषमा कुंवर देवड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें।