मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि 1 अप्रैल से इन कर्मचारियों को केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता मिलेगा | सीएम ने ऐलान किया कि बाते साल 2021 में दीवाली पर सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12% से बढ़ाकर 20% किया गया था अब इसे 20 से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया गया है |
गौरतलब है कि शिवराज ने मध्यप्रदेश के सफाई कर्मचारियों को भी बड़ा तोहफा दिया है | उन्होंने ऐलान किया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहरों की रेटिंग के आधार पर सफाई कर्मचारियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा | इसके लिए तय किया गया है कि जिन शहरों की स्वच्छता रेटिंग 1 स्टार रहेगी वहां के सफाई कर्मियों को 1 हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा वहीं, 3 स्टार रेटिंग वालों को 3 हज़ार रुपए, 5 स्टार रेटिंग वालों को 5 हज़ार रुपए और 7 स्टार रेटिंग वाले शहरों के सफाई कर्मियों को 7 हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा |