झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 12 दिसंबर 2022 झाबुआ-जिले में मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुन्या जैसे वाहक रोग के कारण, लक्षण, नियंत्रण एंव बचाव हेतु कठपुतली एंव नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों और शारियों को समझाइस दी जा रही है। साथ ही हाईरिस्क ग्रामों/शहरी वार्डो में जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से एंव वाहक रोगों के संबंध में जन समुदाय में व्यापक प्रचार-प्रसार कर जन जागरूकता लाने हेतु आज दिनांक 11.12.2022 को झाबुआ शहर में स्थानीय स्तर पर साप्ताहिकी हाट बाजार के दिन स्थानीय बस स्टेण्ड पर शहर एंव ग्रामवासियों की उपस्थिति में भोपाल से आये धनश्याम भट्ट एंव उनकी मंडली द्वारा कठपुतली नृत्य एंव नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें लोकगीत के माध्यम से वाहक रोगों से होने वाली बीमारियों के बारें में नाटकों के प्रदर्शन के माध्यम से प्रकाश डालकर कर रोग से बचने के संबंध में अपनी प्रस्तुति दी। साथ ही शासन की स्वास्थ्य संबंधी कल्याणकारी योजना का प्रचार-प्रसार किया गया । एंव ग्राम की आशा एंव आशा सहयोगीनी के द्वारा ग्रामों में सतत सम्पर्क कर रोगी की त्वरित जांच एंव उपचार के संबंध में अपनी भूमिका की बारें में बताया गया।
कठपुतली नृत्य एंव नुक्कड़ नाटक की मंडली द्वारा जनसमुदाय से अपील की गई है कि अपने घरों में मच्छर जाली लगावें, रात को एंव दिन में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। घरों में पानी के कंटेनरों की साप्ताहिकी रूप से नियमित साफ-सफाई करें। अपने घरों के आस-पास पानी को जमा न होने देवें। घरों के छतों पर बेकार टायर, फुलदान,गमलों पर अनावश्यक पानी को जमा न होने देवें, एंव जमा हुए पानी को निकाल दें। बुखार आने पर खून की जाचं अवश्य करावें। ताकि मच्छर जनित बीमारियों होने से बचा जा सके।