दलोदा से विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
अटल बिहारी खेल परिसर दलोदा पर रनिंग ट्रैक का निर्माण चालू किया गया माननीय विधायक महोदय यशपाल सिंह जी सिसोदिया के निर्देशानुसार आदर्श ग्राम पंचायत दलौदा चौपाटी सरपंच महोदया दुर्गा अनिल कैथवास द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर ट्रेक निर्माण का कार्य का शुभारंभ किया गया