जानकारी अनुसार सभी वार्डो में हुए चुनाव में विजयी हुए उम्मीदवार ममता देवी,नाथू लाल, सुरेश चंद, प्रभुलाल,अमृत राज ,रामनारायण, एलिराम,खेमराज अहीर, कृष्णा ,राधाकिसन,नारायण लाल अहीर, भंवर लाल अहीर ने अपने मत का प्रयोग करते हुए अध्यक्ष पद पर खेमराज अहीर और उपाध्यक्ष पद पर रामनारायण नाई को मनोनीत किया इसी तरह कुल 12 वार्ड में हुए चुनाव में से 8 वार्डो में बीजेपी की जीत हुई वही 4 वार्डो में कांग्रेस को जीत मिली इस दौरान पिराना ग्राम सेवा सहकारी समिति में बीजेपी का बोर्ड बना जीते हुए सभी सदस्यों ने भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक का हार्दिक आभार व्यक्त किया और उन्हें इस जीत के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी ।