Featured
FeaturedListNews

राजस्थान ग्राम पंचायत चोमेला के पूर्व सरपंच कैलाश काका पंचतत्व में विलीन मुक्तिधाम परिसर में शोकाकुल बंधुओं ने उन्हें अंतिम विदाई दी

सुवासरा (निप्र)
सुवासरा नगर में स्थानीय मंदसौर रोड स्थित भारत प्लाईवुड प्रतिष्ठान काका फर्नीचर के निज निवास से राजस्थान चोमेला ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच स्वर्गीय कैलाश काका का 73 वर्ष की उम्र में अल्पमत में दुखद निधन हो गया वही शर्मा परिवार को छोड़कर पंचतत्व में विलिन हो गए वही स्वर्गीय कैलाश काका दो सुपुत्र है जिसमें पिंटू शर्मा एवं श्याम शर्मा यह दोनों पुत्र है वही उनके निज निवास से शव यात्रा सुवासरा नगर के सभी मार्गो होती हुई मुक्तिधाम परिसर पहुंची वही उनकी इस शव यात्रा में धार्मिक राजनीतिक सामाजिक व्यापारियों और भी कई समाज जनों ने मुक्तिधाम परिसर पहुंचकर उनको अंतिम विदाई दी वही कई शोकाकुल बंधुओं ने स्वर्गीय कैलाश काका के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने उद्बोधन व्यक्त किए जिसमें सर्वप्रथम मध्य प्रदेश शासन के नवीन नवकरणीय पर्यावरण ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह ढंग ने कहा कि निश्चित तौर पर राजस्थान ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच स्वर्गीय कैलाश काका हंसमुख मिलनसार धार्मिक प्रवृत्ति से जाने जाते थे वही हमे उनसे प्रेरणा मिलती थी वही दूसरे वक्ता के रूप में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने भी कहा कि जब हम क्रिकेट खेलने जाते थे वही बेट बल्ला टूट जाता था तो हम निसंकोच कैलाश काका के पास पहुंचते थे वही वह कहते थे कि बेटा तुम चाहे जो लकड़ी यहां से ले जाओ और बैट बल्ला बना लो ऐसी प्रेरणा हमें वह देते थे अगले वक्ता के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. विजय पाटीदार ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि निश्चित तौर पर एक मिलनसार होनहार चोमेला ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच कैलाश काका हम सबको मार्गदर्शन देते थे वही आज हमें छोड़कर इस अल्पमत उम्र में चले गए हमारे लिए बड़ी दुख की बात है वही हम उनके बताए मार्गो पर चलेंगे वहीं अगले वक्ता के रूप में राजस्थान चोमेला के सरपंच प्रतिनिधि अशोक भंडारी ने भी कहा कि निश्चित तौर पर कैलाश काका एक मिलनसार व्यक्ति थे वह सदेव हमारे बीच रहते थे एवं किसी भी प्रकार की कोई भी जरूरत पढ़ती थी तो वह मना नहीं करते थे ऐसे व्यक्ति को हम राजस्थान चोमेला ग्राम पंचायत की ओर से शोक संवेदना व्यक्त करते हैं अगले वक्ता के रूप में पोरवाल समाज के अध्यक्ष पीरुलाल डबकरा ने दी कहां की निश्चित तौर पर कैलाश काका एक ऐसे व्यक्ति थे चाहे वह धार्मिक कार्य हो राजनीतिक कार्य हो और यदि कोई कार्य हो तो हमेशा अग्रसर बने रहते थे ऐसे व्यक्ति का चला जाना हमारे लिए बहुत बड़ी घटना है और भी कई जनों ने उन्हें 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि मुक्तिधाम परिसर में उन्हें दी जिसमें आंचलिक पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज बैरागी, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष जुगल किशोर वेद, प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय फरक्या, ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच राधेश्याम मालवीय, सुवासरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भगवती लाल टेलर, सुवासरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रामचंद्र प्रजापत, पूर्व सरपंच पीरुलाल मांदलिया(घसोई) पूर्व लोक निर्माण सभापति नंदकिशोर धनोतिया, पार्षद प्रतिनिधि महेश धनोतिया, दिनेश विश्वकर्मा ,शंकर लाल विश्वकर्मा, गोवर्धन लाल विश्वकर्मा ,गोविंद विश्वकर्मा, बगदीराम विश्वकर्मा, बाबू लोहार, विजय लोहार, दिनेश कुमावत, दिलीप कुमावत, सुनील जैन, अनिल जैन, राजेश जैन ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष भगवती लाल मोदी,राजमल उदिया, पंकज काला,पंकज मुजावाडिया,बल्लभ प्रसाद देवड़ा ,प्रकाश देवड़ा, जितेंद्र सिंह राठौर ,पवन मुनिया मनीष डबकरा, जगदीश रतनावत अजीज मंसूरी, श्याम गुप्ता, राजेश सपना श्री ,गिरजाशंकर दानगढ़ ,दिनेश मांदलिया, मदन पोरवाल ,बंटी साकी, अशोक जैन, अशोक गोस्वामी ,कैलाश गुप्ता ,कैलाश सेठिया ,प्रदीप जैन, दिनेश जैन ,सुशील जी जैन अभिषेक मुजावदिया, ऑक्सीजन मुजावदिया, सुनील धनोतिया ,मनोज पारीक, विनोद शर्मा ,मनीष शर्मा, प्रकाश जयसवाल ,श्याम जयसवाल, गोपाल वेद ,राजेश गुप्ता, आनंद शर्मा,प्रमोद शर्मा (गुजरात), हरीश मुजावदिया,भूपेंद्र मेहता,मनीष जैन , सावन काला, राजकमल डपकरा ,गणेश डपकरा और भी कई शोकाकुल बंधुओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *