Featured
FeaturedListNews

कोतवाली पुलिस ने किया मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ थाना कोतवाली क्षेत्र में विगत दिनों में घटित मोटर सायकल चोरी की घटना हो गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग द्वारा गठित टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों एवं मश्रुका की तलाश की जा रही थी।
जिसमें तलाशी के दौरान सूचना मिली कि सचिन नाम का एक व्यक्ति मोटर सायकल बेचने की फिराक में रानापुर में घूम रहा है। तस्दीक हेतु कोतवाली की टीम झाबुआ से रानापुर पहुंची तो,एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे बड़ी ही सूझबूझ से पुलिस गिरफ्त में लिया गया। उससे पुछताछ की गयी तो उसने अपना नाम सचिन पिता सुरेश वसुनिया उम्र 21 वर्ष निवासी पाडलवा थाना रानापुर का होना बताया। जिससे मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ की गयी तो उसने अपने घर के पीछे कपास के खेत में 03 मोटर सायकल छुपाकर रखना बताया। तस्दीक पर उसके घर के पीछे कपास के खेत में छुपाकर रखी 03 मोटर सायकल पल्सर MP-09-QN-3929,
TVS star city MP-45-MM-0703, हीरो HF डिलक्स MP-45-ML-9305 मिली। पुछताछ पर बताया कि उक्त पल्सर मोटर सायकल राजवाड़ा से, TVS star city मो.सा. अस्पताल से एवं हीरो HF डिलक्स मोटर सायकल पारा क्षेत्र से सचिन एवं विधी विरूद्ध बालक ने मिलकर चोरी करना बताया। पूछताछ के बाद विधी विरूद्ध बालक से पूछताछ कि जिसने भी घटना में साथ होना बताया। उसके पास से TVS अपाचे MP-09-VJ-6967 एवं होन्डा साइन MP-45-MM-7165 जप्त की गयी। मोटर सायकल करीब 1.5 वर्ष पूर्व इंदौर से अपाचे एवं थांदला से होण्डा साइन को चुराना स्वीकार किया। अभी अन्य एक आरोपी की तलाश की जा रही है।
घटना में कुल 05 मोटर सायकल जप्त की गई —

  1. थाना कोतवाली का अपराध क्रं. 1395/2022 धारा 379 भादवि में पल्सर मोटर सायकल MP-09-QN-3929 किमती 80,000/-रू.
  2. थाना कोतवाली का अपराध क्रं. 1390/2022 धारा 379 भादवि में TVS star city मोटर सायकल MP-45-MM-0703 किमती 50,000/-रू.
  3. थाना कोतवाली का अपराध क्रं. 1392/2022 धारा 379 भादवि में हीरो HF डिलक्स मोटर सायकल MP-45-ML-9305 किमती 60,000/-रू.
  4. इंदौर के अपराध क्रं. 400/2021 धारा 379 भादवि में TVS अपाचे मोटर सायकल MP-09-VJ-6967 किमती 60,000/-रू.
  5. थाना थांदला के अपराध क्रं. 731/2022 धारा 379 भादवि में होन्डा साइन मोटर सायकल MP-45-MM-7165 किमती 50,000/-रू.
    कुल किमती जप्त मश्रुका 3,00,000/-रू.

आरोपियों के नाम :-

  1. सचिन पिता सुरेश वसुनिया उम्र 21 वर्ष निवासी पाडलवा थाना रानापुर
  2. एक विधी विरूद्ध बालक
  3. एक अन्य आरोपी

सराहनीय कार्य में योगदान :-
संपूर्ण घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि कैलाश चन्द्र सिर्वी, प्रआर. 152 रमेश मिनावा, आर.30 गमतु, आर. जितेन्द्र, आर. मनोहर, आर. आशीषरूपसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

चोरी गई मोटर सायकल का स्थान —

  1. थाना कोतवाली का अपराध क्रं. 1395/2022 धारा 379 भादवि में दिनांक 12.11.2022 को राजवाड़ा से पल्सर मोटर सायकल MP-09-QN-3929 किमती 80,000/-रू चोरी
  2. थाना कोतवाली का अपराध क्रं. 1390/2022 धारा 379 भादवि में सरकारी अस्पताल से TVS star city मोटर सायकल MP-45-MM-0703 किमती 50,000/-रू चोरी
  3. थाना कोतवाली का अपराध क्रं. 1392/2022 धारा 379 भादवि में दिनांक 12.11.2022 को भगतपुरा पेट्रोल पंप पारा से हीरो HF डिलक्स मोटर सायकल MP-45-ML-9305 किमती 60,000/-रू चोरी
  4. इंदौर के अपराध क्रं. 400/2021 धारा 379 भादवि में दिनांक 13.06.2021 को अरिहंत कॉलोनी भाटखेड़ी से TVS अपाचे मोटर सायकल MP-09-VJ-6967 किमती 60,000/-रू चोरी
  5. थाना थांदला के अपराध क्रं. 731/2022 धारा 379 भादवि में दिनांक 20.10.2022 के 10:00 बजे लाखिया खाली प्रवीण सिंगार की दुकान थांदला के पास से होन्डा साइन मोटर सायकल MP-45-MM-7165 किमती 50,000/-रू. चोरी
Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *