शासकीय महाविद्यालय सुवासरा प्रभारी प्राचार्य जगदीश चंद्र बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 नवंबर 2020 को उज्जैन में आयोजित संभाग स्तरीय 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता मैं इस महाविद्यालय के खिलाड़ी टीना नाथ का चयन अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में चयन हुआ है !
महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी भगवान सिंह बघेल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उक्त संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग में 06-06खिलाड़ी का चयन विश्वविद्यालय दल में होता है।जिसमें महिला वर्ग में टीना नाथ ने छठा स्थान प्राप्त किया यह यह खिलाड़ी मैंगलोर(कर्नाटक) में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के दल में सम्मिलित होंगी । उक्त प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जगदीश चंद्र बैरागी, प्रोफेसर दिनेश पाटीदार, सुरेश देवड़ा, डॉ.भूर सिंह निगवाल, भूपेंद्र रठा, अंजली व्यास, सुभाष चंद्र वर्मा नीरज चौहान एवं महाविद्यालय स्टाफ ने शुभकामनाएं दी।