झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिला पंचायत झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटरशेड विकास अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलधवाड़ी जनपद पंचायत-झाबुआ में विकास कार्यों का निरीक्षण किया जिसमें गेबियन संरचना, चैक डैम संरचना का किया गया है। योजना द्वारा किये जा रहे कार्यो जैसे कंटूर ट्रेंच से ग्राउंड वाटर रिचार्ज गेबियांन संरचना से मृदा व जल दोनों का संरक्षण होता है एवं चैक डेम से सिंचाई का रकबा में बढ़ोत्तरी होगी। जल संरक्षण संरचनाओं के रख रखाव के लिए उपयोगकर्ता समूह का गठन भी किया जा रहा है। इस दौरान झाबुआ जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी वाटरशेड अशोक पाटीदार भी उपस्थित थे।