Featured
FeaturedListNews

कभी कभी आते है साहब ज़ब इनकी मर्जी होती है तक आते है पंचायत में क्या जनप्रतिनिधियों का नहीं है कोई ध्यान

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

ग्रामीणों को कोई भी काम होतो साहब के घर जाना पड़ता है हस्ताक्षर कराने
मामला हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मल्हारगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत का है जहा सचिव ईश्वरलाल गोवरी अपना मन चाहे ज़ब आते है और अपना मन पड़े ज़ब जाते ना कोई रोकने टोकने वाला नहीं

सूत्रों की माने तो सचिव समय पर ना आने और हस्ताक्षर उसके घर पर कराने के लिए जाना पड़ता है ग्रामीणों को इसकी शिकायत कुछ दिनों पूर्व 181पर भी काफ़ी चली मगर ना जाने क्या हुआ शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत वापिस ले ली गईं देखा जाये तो दिनांक 14/11/2022 समय 12.51पीएम को सोमवार को भी तय समय पर भी नहीं पहुंच पाए अपनी पंचायत में ज़ब सरपंच बोलते है की आप पंचायत समय पर क्यों नहीं आते तो साहब बोलते है की में काम से हु समय मिलेगा तो आ जाऊंगा और तो और नवगात सरपंच पर भी रोप जाड़ने लगे है बोलते है की सरपंच साहब आप जो भी काम करो मुझसे बिना पूछे कुछ भी काम, बिल या एक कील भी लाओ तो सचिव से बिना पूछे नहीं लाये क्या ऐसे में ये साहब जो अपने आप को सचिव कहते है वो काम कर सकेंगे क्या भोली-भाली जनता का काम करेंगे ये सचिव |

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *