दिल्ली में प्रेमी आफताब ने की अपनी प्रेमिका श्रद्धा की हत्या 18 मई को की गई थी श्रद्धा की हत्या खुलासा 14 नवंबर को रहा है जब श्रद्धा और उसके परिवार के बीच में 5 महीने से बात नहीं हुई तो परिवारों ने महरौली पुलिस को इसकी शिकायत की श्रद्धा मुंबई की रहने वाली है लेकिन अफताब के साथ आकर दिल्ली में रह रही थी अफताब ने कबूला अपना जुर्म कहां आरी से काट कर उसके शरीर के टुकड़े को बैग में भरकर जंगल में फेंका था आरोपी अफताब की निशानदेही पर जंगल से पुलिस ने उसकी हड्डियां बरामद की |