रिपोर्टर योगेश गिरोटिया
आज मंदसौर में जिला कोर्ट परिसर में वकीलों द्वारा जमकर हंगामा किया गया अभिभाषक संगठन का आरोप है कि कोर्ट परिसर में महिला वकील रानू वेद द्वारा टिन शेड बनाया गया था जिसको बिना सूचना दिए बगैर जिला न्यायाधीश के द्वारा हटाया गया साथ में उनका सामान भी जप्त किया गया जिला न्यायाधीश के इस व्यवहार से अभिभाषक संगठन को गहरा आघात पहुंचा है और उन्होंने अनिश्चितकाल कलम बंद हड़ताल शुरू कर दी उन्होंने कहा है कि जिला न्यायाधीश अपने इस व्यवहार के लिए खेद प्रकट नहीं करते तब तक हड़ताल जारी रहेगी