तहसील रिपोर्टर गजेन्द्र बैरागी
सारंगी घुमंतु अर्ध घुमंतु विमुक्त जाति परिषद झाबुआ मध्य प्रदेश
पेटलावाद के सारंगी मे प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत आज दिनांक 11-11-2022 ग्राम सारंगी पेटलावद में दीपावली मिलन समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में गाड़ुलिया लोहार समाज ,नाथ समाज, कंजर समाज, चामठा समाज, बंजारा समाज एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत टौली के सदस्य शेर सिंह, विभाग संयोजक ईश्वर लाल, जिला संयोजक पर्वत नाथ, केलाश नाथ जिला सहसयौजक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला सहकार्यवाह कैलाश मालिवाड, सेवा भारती जिला यौजनाप्रमुख अम्रत भाभर उपस्थित रहे। जिसमें आदरणीय शेर सिंह के द्वारा समाज को तरह-तरह की समस्याओं से जूझ रहे अलग-अलग आज यहां तो कल वहां अपना वास्तविक जीवन जीने की स्पष्टा याद दिलाई और ऐसे देश भर में स्थाई निवास नहीं होने के कारण आज समाज अपना अनेक प्रकार के दस्तावेज का प्रारूप अवगत नहीं करा पा रहा है। सभी समाज को शासन के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के दस्तावेज के बारे में बताया गया प्रत्येक व्यक्ति के पास आधार कार्ड श्रमिक कार्ड आयुष्मान कार्ड ऐसे अनेक प्रकार के दस्तावेज होना बताया गया वही विभाग संयोजक ईश्वर लाल जी के द्वारा मेवाड़ की जो संकल्प यात्रा थी वह अभी पूर्ण हो चुकी हैं ऐसा कहते हुए मेवाड़ की पुर्व घटना का वर्णन किया गया जिससे गाड़ुलिया समाज को अवगत कराया गया है कि अब मेवाड़ का किला आजाद है। एवं अब अपने समाज को भी आजादी की ओर ले जाना है जो मेवाड़ के किले को विजय करने के लिए जिस संकल्प को लिया गया था वह भी पूर्ण हो चुका है ऐसी बात कहते हुए समझाइश दी गई एवं सह कार्यवाह जी के द्वारा बताया गया की अपने समाज को शिक्षा के प्रति जागृत करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। सेवा भारती के माध्यम से भी सेवा विभाग के कार्य को जोड़ने की बात कही गई सेवा भारती के माध्यम से होने वाले अनेक प्रशिक्षण के बारे में बताया गया जिससे अपना रोजगार प्राप्त हो सके ऐसी अनेक प्रकार की व्यवसाय संबंधित जानकारी दी गई जिस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रायपुरिया से पेटलावद से माता पाड़ा से कतीजा पाड़ा से खामडीपाड़ा से बामनिया से आदि अनेक स्थानों से गाड़लिया समाज के मुखिया मुकेश सिसोदिया, सुरेश,कालू उपस्थित रहे। एवं कंजर चामटा समाज का मुख्य रादु सिलोद व दिल्वर सिलोद, उपस्थित रहे एवं कई ग्रामीण जन उपस्थित थे।