रिपोर्ट – सोनू पाटीदार
रतलाम | जावरा नगर पालिका में गरीबों के 2,000 से अधिक आवास स्वीकृत किए गए है इसके साथ ही एक हजार 900 से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के ऋण दिए गए है समिति के तिरुपति कन्हैयालाल हांड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई है आवास योजना प्रभारी व उपयंत्री राजीव राव ने बताया बीएलसी घटक में अभी तक 2152 आवास स्वीकृत किए गए हैं समिति सभापति हांड़ा व सदस्य रशीदा बी अहमद ने सुझाव दिए किन-किन व्यक्तियों के पास मकान बनाने के लिए भूमि नहीं है उन्हें एएचपी घटक के तहत आवास बनाने के लिए भूमि आवंटन हेतु कलेक्टर को पत्र लिखा जाए ताकि उन्हें भी योजना का लाभ मिले