Featured
FeaturedListNews

किस बात का गौरव करे सुवासरा नगरवासी!

किस बात का गौरव करे सुवासरा नगरवासी!

  • गौरव दिवस को लेकर आमजन में नही हैं खास उत्साह
  • मंत्री डंग को कोस रहे नगरवासी

सुवासरा।

नगर परिषद सुवासरा मंगलवार को मध्यप्रदेश स्थापना और गौरव दिवस मनाने जा रही है। जिसको लेकर परिषद ने नगर में विशेष साज सज्जा की है। लेकिन नगरवासियों में गौरव दिवस को लेकर अब तक कोई खास उत्साह नही है। जनचर्चा की बात करे तो नगरवासी गौरव दिवस पर मंत्री हरदीपसिंह डंग को कोस रहे है। क्योंकि मंत्री डंग का गृह नगर होने के बावजूद यहाँ अभी तक विकास के नाम पर कोई विशेष कार्य नही हुआ है। ऐसे में
गौरव दिवस पर नगरवासी किस बात का गौरव करे।

नही मिली कोई बड़ी सौगात-
मंत्री हरदीप सिंह नगर की जनता की महत्वपूर्ण आवश्यकता नवीन बस स्टैंड का निर्माण केवल भूमि पूजन तक सीमित रह गया। नगर के प्रवेश मार्ग के यहाँ एक अंडरब्रिज की आवश्यकता है लेकिन कोई योजना अभी तक मंत्री डंग की ओर से प्रारंभ नही हुई। इसी के साथ एक ओवर ब्रिज की भी दरकार नगर को हैं। नवीन नगर परिषद के गठन होने के बाद से लेकर अभी तक कोई योजना या कार्य जनता के सामने नही आया। केवल त्योहारों पर परिषद के जिम्मेदार बधाई संदेश के बड़े- बड़े बेनर से चौराहो को सजा रहे है। इस बात की भी चर्चा है कि नगर में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नाम पर कोई सौगात नही मिली। जबकि विधानसभा के समीपस्थ नगरो में बिना मांगो के मंत्री डंग ने सौगाते प्रदान की है। नगर में विकासखंड, न्यायालय जैसी अन्य कई मांगो को जनता ने मंत्री डंग के सामने कई बार दोहराया है। लेकिन अभी तक कोई प्रयास नही हुआ। नगर को मंत्री और डबल इंजन की सरकार होने का कोई फायदा अभी तक नही मिला। 2023 विधानसभा चुनाव में महज एक वर्ष शेष है। ऐसे में मंत्री डंग कैसे नगर को गौरव दिला पाएंगे।

  इनका कहना

गौरव दिवस के नाम पर सिर्फ जनता के पैसों की फिजूलखर्ची की जा रही है। मंत्री हरदीप सिंह के कार्यकाल को 2 वर्ष पूर्ण होने को है अब तक नगरवासियों को मंत्री की ओर से कोई बड़ी सौगात या उपलब्धि नहीं मिली है, सिर्फ झुनझुना मिला है। जबकि शामगढ़ में मंत्री डंग ने कई सौगातें दी है। ऐसे में नगरवासी किस बात का गौरव कर गौरव दिवस मनाए।

  • भगवतीलाल मोदी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुवासरा
Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *