Uncategorized

अवैध शराब के विरूद्ध चौकी पारा की पुलिस टीम की प्रभावी कार्यवाही की गई है।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ / पारा नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा हैं ।
इसी तारतम्य में मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि पारा-राजगढ़ रोड़ पर एक सफेद रंग की पीकअप गाड़ी दात्याघाटी पर खड़ी है, जिसमें अवैध शराब भरी हुई है। उक्त सूचना पर चौकी पारा की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दात्याघाटी पर पहुंचकर देखा तो एक सफेद कलर की पीकअप वाहन खड़ी थी, वाहन चालक एवं क्लीनर से अपना नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम सचिन पिता राधेश्याम मकवाना उम्र 22 वर्ष निवासी सजंय कालोनी राजगढ़ व प्रेम पिता मंगतूराम गोस्वामी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम नेचवा जिला सीकर राजस्थान हाल मुकाम टँकी मोहल्ला सरदारपुर का होना बताया। वाहन को चेक करने पर उसमें 33 पेटी बियर बोतल,10 पेटी बियर टिन, 2 पेटी देशी मदिरा प्लेन, ऑफिसर चॉइस व्हिस्की क्वाटर 1 पेटी ओर मास्टर व्हिस्की क्वाटर 1 पेटी कुल 47 पेटी शराब होना पाया गया जो अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी, जिसकी कुल कीमत 80,000/-रू है। जिसे विधिवत जप्त किया गया। साथ ही पीकअप वाहन कीमती 5 लाख रूपयें को भी जप्त किया जाकर आरोपियों को पुलिस गिरफ्त में लिया गया।

इसी के चलते अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 17 प्रकरण बनाकर 613.16 लीटर कीमती 1,22,900 /- रुपए की अवैध शराब को जप्त किया। NDPS Act की कार्यवाही करते हुए गांजे का 01 प्रकरण बनाया जाकर आरोपी को पुलिस गिरफ्त में लिया गया।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *