बालिका की मृत्यु पानी में गिरने से हुई थी मौत
झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले की रामा तहसील के ग्राम गोपालपुरा आज दिनांक 27/10/2022 को एक घटना समाने आई थी जिसमे एक बालिका जिसकी महज उम्र 17 से 18 वर्ष की थी जो कुए में मृत मिली थी। परिजनों के द्वारा सूचना दिये जाने पर जिसकी सूचना पुलिस चौकी उमरकोट में दी गई थी।
उमरकोट चौकी प्रभारी द्वारा लाश को बहार निकला व पीएम के लिए रामा हॉस्पिटल पहुंचाया गया और आसपास के ग्रामीणों से बालिका से जुड़े संबंधित लोगो से सम्पर्क कर जांच सुरु की गई। तत् पश्चात उमरकोट चौकी प्रभारी द्वारा सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर पीएम की रिपोर्ट आने के बाद बताया की बालिका की मृत्यु पानी में गिरने से हुई है।
उमरकोट चौकी प्रभारी द्वारा बताया गया की।
लक्ष्मी पिता कालू निनाणा निवासी गोपालपुरा तेहसील रामा जिला झाबुआ निवासी बालिक जो की शा.उच्चातर माध्यमिक विद्यालय उमरकोट में कक्षा 12 में अध्यनरत छात्रा थी जो अपने घर के जानवर बकरी के लिए पाला लेने के लिए श्याम के समय घर से गई थी जो की खेत पर स्थित कुए की पाल पर से पाला तोड़ने कि वजह से वह कुए में जा गिरी जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी और पीएम की रिपोर्ट भी पानी में गिर कर मरने की बात सामने आई है। और लड़की के परिजनों से सावल जवाब पूछने पर बताया गया की बालिका एक दो दिन से गायब थी उसी के चलते आज उसकी लाश कुए से पता चली है जिससे पुरा गाव कुए के पास एकृतित हुआ था और जब लाश को देखा तो यह उसी लड़की की थी तब उसके काका जो अपंग है और उसके पिताजी को बताया की तेरी लड़की कुए में गिरी हुई है और मर चुकी है। पीएम की रिपोर्ट के अनुसार उसकी मृत्यु भी पानी से होना बताया गया हैं। यही करण भी जांच के दौरान पाया गया जिससे की बालिका मृत्यु हुई और। ग्राम गोपालपुरा में जिस कुए में गिरी थी वह कुआ 70 फीट गहराई वाला था कुएं में दिनांक 25 शाम को कुएं में गिर चुकी थी ओर कुछ घंटो में हि मौत हो गई थी। मगर लाश पानी से 2 दिन बाद ऊपर आई तब पता चला की जिस लड़की की तलाश कर रहे है वह कुए में गीर गई थी बालिका के पिता का नाम कालू पिता वेश्या निनामा है।
उमरकोट चौकी प्रभारी द्वारा परिजन से पूछताश करने पर बताया गया की
जो लड़की आज कुए में गिर कर मरी है उसका नाम लक्ष्मी पिता कालू निनामा ग्राम गोपालपुरा निवासी बताया गया है। साथ हि उस लड़की का पीएम करने के बाद उसकी मृत्यु पानी मे डुबाने से हुई है। उस लड़की के माता पिता घर पर उपलब्ध नहीं थे। लड़की के काका इंदरसीह ने बताया की जो की अपंग है ओर उसकी मा गुजरात मे दाड़की कर रही है ओर पिता राजगढ़ के समीप किसी गाव में किसी कार्य से गया हुआ था ओर बालिका घर की बकरी के लिए पाला लेने श्याम के समय घर से निकल कर गई थी। ओर पाला तोड़ने कुए की पाल पर खड़ी होकर पाला तोड़ने गई होगी तो उसका पेर फिसल कर लड़की कुए में गिर गई होगी। उसके बाद वापस नहीं आई तो अपंग काका ने आस पास तलास की तो कोई जानकारी नहीं मिली ओर आज सुबह जब पड़ोस के खेत के लोग कुए पर पानी की मोटर चालू करने गये तो लड़की की लाश ऊपर तैरती हुई दिखाई दी। जिसके बाद पूरे गाव में बात फेल गई उसके बाद उमरकोट चौकी पर सूचना गई गई इस बालिका की मृत्यु के बारे मैं जानकारी दि गई। लड़की की लाश परिजनों सुपुर्द की गई। ओर परिजन लाश को लेकर घर चले गये।