दिनांक 16/10/22 को ग्राम पनाली में विधायक निधि से मांगलिक भवन जिसकी लागत रूपये-5.00 लाख स्वीकृत किया गया जिसका भुमिपुजन क्षेत्रीय विधायक केदारभाई डावर द्बारा किया गया। जिसमें सम्मिलित हुए ग्राम पंचायत सरपंच एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाटीदार,समाज सेवी खेमुसेठ केली, तथा ग्राम के प्रमुख , ग्रामीण उपस्थित हुए ग्राम को लोगों द्वारा विधायक जी धन्यवाद दिया एवं हर्ष व्यक्त किया