विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सजानिया के नेतृत्व में दिनांक 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलने वाली हेलमेट पहने सुरक्षित रहे अभियान के अंतर्गत थाना यातायात द्वारा मंदसौर शहर में हेलमेट बाइक रैली का आयोजन किया गया ।
हेलमेट बाइक रैली दोपहिया वाहनों पर हेलमेट पहनने तथा अन्य पंक्तियां लिखी विभिन्न जागरूकता तख्तियों के साथ थाना यातायात से बीपीएल चौराहा गांधी चौराहा नेहरू बस स्टैंड घंटाघर सदर बाजार प्रतापगढ़ पुलिया नयापुरा रोड होते हुए महाराणा प्रताप बस स्टैंड नई आबादी से पुनः थाना यातायात पर संपन्न हुई ।
जिले के समस्त थानों द्वारा विभिन्न प्रकार के हेलमेट जागरूकता आयोजन किए जा रहे हैं तथा अभियान के प्रारंभ 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक 11 दिवस में जिले के समस्त थानों द्वारा कुल 900 चालान बिना हेलमेट के बनाये जाकर समन शुल्क 2 लाख 25 हज़ार जुर्माना किया गया।