मंदसौर से पंकज राठौर की खास रिपोर्ट
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा फरार ईनामी आरोपियों की धरपकड एव अपह्रत गुम बालक – बालिका के दस्तयाबी के विशेष अभियान के अन्तर्गत , निर्देश पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी , एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि. विनय बुंदेला व टीम वायडी नगर द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते थाना हाजा के प्रकरण में फरार दौहरे बलात्कार एवं पूर्व मे पुलिस अभिरक्षा से फरार 5000/- रू के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का विवरण – दिनांक 10.08.22 को फरियादिया ने थाना उपस्थीत होकर बताया की कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे नाबालीग लडकी उम्र 17 साल का अपहरण कर ले गया है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते अपराध क्रमांक 346/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी व अपहर्ता के मिलने के संभावित स्थान पर दबिश हेतु एक टीम गुजरात रवाना की गई जहा से उक्त अपह्रत बालिका को दिनांक 31.08.22 को दस्तयाब किया गया तथा बालिका के कथनो के आधार पर आरोपी दिलीप पिता नान्बु अजनार भील उम्र 22 साल निवासी खाटा फालिया कुशाल खंडाला थाना उदयगढ जिला अलीराजपुर की तलाश करते नही मिला ।
घटना की गंभीरता को देखते श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिनांक 23.09.22 को उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5000/-रू ईनाम की उदघोषणा की गई । फरार आरोपी के गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास करते लगातार संभावित स्थानो पर दबिश देकर गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास किये गये प्रकरण मे आरोपी की तलाश हेतु दौबारा टीम गुजरात रवाना की गयी लेकिन आरोपी चतुर चालाक होने से फरार रहने मे सफल रहा तथा गुजरात से भागकर पुनः अपराध करने की नियत से मंदसौर आ गया । उनि. विनय बुंदेला एव टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते दिनांक 14.10.22 को आरोपी दिलीप पिता नान्बु अजनार भील उम्र 22 साल निवासी खाटा फालिया कुशाल खंडाला थाना उदयगढ जिला अलीराजपुर को मुखबीर सूचना पर से 500 क्वार्टर मंदसौर से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी – दिलीप पिता नान्बु अजनार भील उम्र 22 साल निवासी खाटा फालिया कुशाल खंडाला थाना उदयगढ जिला अलीराजपुर ।
आपराधिक रिकार्ड – अपराध क्रमांक 157/22 धारा 363,376 भादवि., ¾ पास्को एक्ट
अपराध क्रमांक 218/22 धारा 224 भादवि ( थाना कोतवाली मंदसौर)
पुलिस टीम – निरी जितेन्द्र पाठक, उनि विनय बुंदेला, सउनि. मोहन सिंगार, प्रआर. 91 संजय सिहं, प्रआर. आशिष बेरागी (सायबर सेल), आर. 92 विनोद आर. 57 लक्ष्मण भाटी, आर 360 पुष्कर धनगर, आर. 785 विमल, मआर. 836 तुलसी पाटीदार तथा टीम वायडी.नगर का सराहनिय योगदान रहा ।