झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले की थांदला मे नशा मुक्ति अभियान के दौरान दिनांक 14.10.2022 को थाना प्रभारी कौशल्या चौहान को मुखबीर की सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम छोटी धामनी टिमरूपाडा फलिया में, आरोपी सिसका पिता कोदरिया पारगी ने अपने खेत में अवैध रूप से गांजे के पौधे लगा रखे है।
उक्त सूचना पर थाना थांदला की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम छोटी धामनी टिमरूपाडा फलिया सिसका पारगी के खेत पर पहुंचे। जहां पर खेत के बीचो-बीच अवैध गांजे के 130 पौधे लगाये हुये मिले। जिनका कुल वजन 53.650 कि.ग्रा. कीमती लगभग 04 लाख 02 हजार 300 रूपये के पाये गये। जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाना थांदला मे NDPS Act. में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय योगदान – संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कौशल्या चौहान एवं उप निरीक्षक अशोक बघेल,सउनि महावीर विश्वकर्मा ,कार्य सउनि अमितसिंह बघेल, कार्य प्रआर 103 महेन्द्र नायक, कार्य.प्रआर 93 रेवसिंह ,आर.205 राजेन्द्र,आर.124 भगवतीलाल पाटीदार,आर.133 नाहरसिंह,चालक आर.428 कुंवरसिंह रावत का सराहनीय योगदान रहा।